गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in children hospital in Delhi, 20 infants rescued
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2023 (10:16 IST)

दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी आग, 20 नवजातों को बचाया गया

Delhi
Delhi News : पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में गुरुवार देर रात एक बच्चों के अस्पताल में आग लग गई। इसके बाद वहां से 20 नवजात शिशुओं को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
अस्पताल के भूमिगत तल में रखे फर्नीचर में आग लग गई। दमकल विभाग को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर देर रात 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया।
 
अस्पताल में आग लगने के कारण 20 नवजात शिशुओं को तत्काल अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया।
 
अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
भारत में बनेंगी जर्मन पनडुब्बियां