• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fifth note of musical scale. Massive explosion in illegal fire cracker factory in Bengal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (22:46 IST)

प. बंगाल में अवैध पटाखा फैक्टरी में जबर्दस्त विस्फोट, 5 लोगों की मौत व 7 घायल

प. बंगाल में अवैध पटाखा फैक्टरी में जबर्दस्त विस्फोट, 5 लोगों की मौत व 7 घायल - Fifth note of musical scale. Massive explosion in illegal fire cracker factory in Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भूइयां ने विस्फोट की पुष्टि की है और इस धमाके में लोगों की मौत होने पर दुख प्रकट किया है।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों से उनके क्षेत्र में चल रहे किसी भी अवैध पटाखा फैक्टरी के बारे में सूचित करने की अपील करते हैं। हम ऐसी इकाइयों के विरुद्ध कड़े कदम उठाएंगे।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस आवास में यह फैक्टरी चल रही थी, वह ढह गया। अधिकारियों ने पहले मरने वाले लोगों की संख्या 3 बताई थी, लेकिन और घायलों के दम तोड़ने के साथ मृतक संख्या बढ़ गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह (विस्फोट) एक मकान के अंदर हुआ, जहां पटाखे की फैक्टरी चल रही थी। इस मामले में जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरा मकान 'युद्ध क्षेत्र' जैसा नजर आ रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Pakistan की हकीकत : गिरफ्तारी से बचने के लिए दौड़कर कोर्ट में घुसे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, देखें वीडियो