गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Karnataka CM Race: Kharge Holds One-On-One Meet With Shivakumar, Siddaramaiah
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (21:47 IST)

Siddaramaiah vs Shivakumar : कल हो सकता है कर्नाटक के CM के नाम का ऐलान, आज भी जारी रहा मंथन

Siddaramaiah vs Shivakumar : कल हो सकता है कर्नाटक के CM के नाम का ऐलान, आज भी जारी रहा मंथन - Karnataka CM Race: Kharge Holds One-On-One Meet With Shivakumar, Siddaramaiah
KarnatakaCM : कांग्रेस कर्नाटक में बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन मुख्‍यमंत्री कौन होगा, ये गु्त्थी नहीं सुलझ पा रही है। खबरें आ रही हैं कि कल कांग्रेस मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है। खबरों के अनुसार अब अंतिम फैसला मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श कर लेंगे। घोषणा में कल तक की देरी हो सकती है और बेंगलुरु में ही घोषणा की जा सकती है।
खरगे से दोनों नेताओं की मुलाकात : सिद्धारमैया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी में जारी गहन मंथन के बीच सिद्धरमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने खरगे से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके लिए मां की तरह है और पार्टी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है।
 
नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है। मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने वाले कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी दी और सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

कांग्रेस पार्टी मेरी मां है : इस मुलाकात से पहले शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस उनके लिए मां की तरह है और पार्टी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है।
 
शिवकमार ने पत्रकारों से कहा अगर कोई चैनल यह खबर दे रहा है कि मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं, मैं उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा...कुछ लोग खबर चला रहे हैं कि मैं इस्तीफा दूंगा। मेरी पार्टी, मेरी मां है। मैंने पार्टी को (कर्नाटक में) खड़ा किया है।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कर्नाटक का 'किंग' कौन? सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे- जानें क्या आया अपडेट