गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Facebook team saved the girl from suicide by giving information to Indore cyber cell
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (21:43 IST)

फेसबुक टीम ने इंदौर साइबर सेल को सूचना देकर युवती को सुसाइड से बचाया

फेसबुक टीम ने इंदौर साइबर सेल को सूचना देकर युवती को सुसाइड से बचाया - Facebook team saved the girl from suicide by giving information to Indore cyber cell
इंदौर। सिंगरौली निवासी नर्सिंग की एक छात्रा आत्महत्या करने जा रही थी। इस छात्रा को इंदौर साइबर सेल ने सिंगरौली पुलिस की मदद से बचा लिया। छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें लिखा था  'अलविदा जिंदगी, बाय-बाय। जांच में पता चला कि छात्रा ने पारिवारिक तनाव में आत्महत्या की ठान ली थी। काउंसिलिंग के बाद उसके लिखकर दिया कि वह आगे कभी ऐसा नहीं करेगी।
 
इस तरह की पोस्ट की अमेरिका में बैठी मेटा (फेसबुक) मॉनिटरिंग करती है। मप्र में टीम ने जब यह पोस्ट देखी तो तुरंत एसपी स्टेट साइबर सेल जितेन्द्र सिंह को जानकारी भेजी। इसके बाद 1 घंटा 24 मिनट में छात्रा को ट्रैक कर उसकी जान बचा ली गई।
 
साइबर जांच में पता चला कि मैसेज सिंगरौली इलाके के ग्रामीण क्षेत्र से पोस्ट किया गया। तब इसकी जानकारी जबलपुर में सिंगरौली एसपी मो. यूसुफ कुरैशी की साइबर टीम को दी। सिंगरौली साइबर सेल ने सूचना की कंफर्मेशन दी। एसपी ने तत्काल मौके पर टीम भेजी। दोपहर 1.24 बजे पुलिस छात्रा के घर पहुंच गई और उसे सुसाइड करने से बचा लिया। जांच में पता चला कि छात्रा ने पारिवारिक तनाव में आत्महत्या की ठान ली थी। काउंसिलिंग के बाद उसके लिखकर दिया कि वह आगे कभी ऐसा नहीं करेगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
'संचार साथी' पोर्टल के जरिए अब कीजिए खोए हुए मोबाइल फोन की निगरानी