• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drone in Jammu army area, Police on alert
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (07:31 IST)

जम्मू में सैन्य क्षेत्र के पास फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन, पुलिस अलर्ट

जम्मू में सैन्य क्षेत्र के पास फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन, पुलिस अलर्ट - Drone in Jammu army area, Police on alert
जम्मू। जम्मू में सैन्य क्षेत्र के पास शुक्रवार को देर शाम एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और पूरे क्षेत्र की घेराबंद कर दी गई है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालूचक में सैन्य चक के पास देर शाम लगभग आठ बजकर 25 मिनट पर एक सफेद रोशनी वाला ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया।
 
ड्रोन जमीन से लगभग 150-200 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही थी और इसे एक मिनट तक देखा गया। यह जम्मू की ओर से आया और ग्राम बीरपुर में रत्नुचक की ओर निकल गई। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जम्मू पुलिस ने एक आतंकवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया और अखनूर इलाके में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण से लैस जैश-ए-मोहम्मद के एक ड्रोन को मार गिराया।
 
जिस ड्रोन को पुलिस ने गिराया है वह 20 किलोमीटर तक चलता है। लेकिन जब उससे पेलोड होता है तो 10 किलोमीटर तक ही चल पाता है। कठुआ में जिस ड्रोन को गिराया गया था वह हथियार लेकर 12 से 13 किलोमीटर तक उड़ा था।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 2 दिन में 129 की मौत, 6 जिलों में अलर्ट