बदला तेज प्रताप यादव की टोपी का रंग, बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव
Tej Pratap Yadav news in hindi : पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी टोपी का रंग भी हरे की जगह पीला नजर आ रहा है। वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक यादव ने कहा कि हां, इस बार मैं महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मेरे विरोधियों को जरूर दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लोगों का समर्थन प्राप्त है। बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया मंच टीम तेज प्रताप यादव से जुड़े हैं।
यादव ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना पद नहीं बचा पाएंगे। जो लोग सरकार बनाएंगे अगर वे युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेंगे तो तेजप्रताप यादव उनके साथ खड़ा रहेगा।
तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की महिला के साथ संबंध की बात स्वीकार किए जाने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। तेज प्रताप यादव ने बाद में सोशल मीडिया मंच फेसबुक से यह पोस्ट हटा दी और कहा था कि उनका पेज हैक हो गया था।
लालू प्रसाद ने यादव के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण उनसे अपना संबंध भी तोड़ लिया। पार्टी से निष्कासन के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच कड़वाहट पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
edited by : Nrapendra Gupta