1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Before the Bihar assembly elections the litmus test of the unity of the INDIA alliance is in the vice-presidential election!
Last Updated : गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (16:52 IST)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

Bihar assembly elections
उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब अगल उपराष्ट्रपति कौन होगा इसको लेकर अटकलों का दौर तेज होता जा रहा है। भाजपा की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के दावेदारों को लेकर लगातार नए नाम मीडिया में आते जा रहे है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन जिस तरह से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से  इस्तीफा दिया, उसने सियासत के सभी जानकारों को अंचभित कर दिया। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए आने वाले नामों के बीच यह सवाल भी अब खड़ा हो गया है कि क्या उपराष्ट्रपति के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन भी अपना उम्मीदवार उतारेगा।  
 
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार उतारना एक बड़ी चुनौती होगी। पिछले दिनों जिस तरह से  इंडिया गठबंघन के सहयोगी दलों में एक दूसरे से दूरी और मतभेद देखे गए, वैसे में किसी एक नाम पर गठबंधन के सभी दलों को सहमति बनाना सबसे बड़ी चुनौती है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी जिस तरह से इंडिया गठबंधन की बैठकों से दूरी बनाकर रखी है, उससे उपराष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारने पर एकमत होना एक टेढ़ी खीर है।

वहीं इंडिया गठबबंधन का अघोषित रुप से  नेतृत्व करने वाली कांग्रेस की पूरी कोशिश होगी कि उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाकर विपक्षी गठबंधन की एकता  का संदेश दिया जाए, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक मजबूत संदेश देने  के साथ वोटरों के बिखराव को रोका जा सके। हलांकि अभी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से कोई संभावित उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। 
 
उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट का सियासी समीकरण- उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत भारतीय निर्वाचन आयोग  को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव आयोजित कराने का अधिकार प्राप्त है, यह चुनाव “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम,1952” तथा “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974” के अंतर्गत संपन्न कराया जाता है। ऐसा माना जा रहा है चुनाव आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चुनावी कार्यक्रम जारी कर देगा। उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते है।
 
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते है। लोकसभा की मौजूदा सदस्य संख्या 542 और राज्यसभा की  सदस्य संख्या 240 है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में  कुल वोट 782 होंगे। जिसमें बहुमत का नंबर 392 होगा। अगर देखा जाए तो सत्तारूढ़़ गठबंधन एडीएम के पास दोनों सदनों को मिलाकर  427 सांसद है जिसमें लोकसभा के 293 और राज्यसभा में 134 सदस्य हैं, इसके साथ 10 नामांकित सदस्य भी है जो उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे, यानि सत्तापक्ष के पास कुल आंकड़ा 355 का है जो बहुमत से कही अधिक है। वहीं विपक्ष के पास लोकसभा में 249 और राज्यसभा में 106 सांसद है।