1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. satna 3 rs annual income certificate
Last Updated :सतना , रविवार, 27 जुलाई 2025 (13:05 IST)

सतना में मिला देश का सबसे गरीब, सालाना आय 3 रुपए, प्रशासन ने जारी किया सर्टिफिकेट

income certificate
Satna news in hindi : मध्यप्रदेश के सतना जिले में पिछले दिनों एक ऐसा प्रमाणपत्र जारी किया गया जिसमें एक किसान की वार्षिक आय महज 3 रुपए दर्शाई गई है। सोशल मीडिया पर उसे देश का सबसे गरीब व्यक्ति करार दिया गया। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों ने इसे लिपिकीय त्रुटि करार दिया और नया आय प्रमाणपत्र जारी किया है, जिसमें किसान की आय 30 हजार रुपए सालाना बताया गया है।
 
जिले के कोठी तहसील स्थित नायगांव निवासी श्यामलाल के पुत्र रामस्वरूप के नाम और तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी यह प्रमाण पत्र विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया जा रहा है और उपयोगकर्ता इस किसान को देश के सबसे गरीब इंसान के रूप में पेश कर रहे हैं।
 
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर रामस्वरूप के 3 रुपए सालाना आय वाले प्रमाणपत्र को साझा करते हुए प्रशासन पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि मोहन राज में ही मिला भारत का सबसे गरीब आदमी। सतना जिले में एक आय प्रमाणपत्र जारी हुआ। सालाना आमदनी केवल 03.00 रुपए बताई गई है। है ना चौंकाने वाली बात! जनता को गरीब बनाने का मिशन? क्योंकि अब कुर्सी ही खा रही कमीशन।
 
रामस्वरूप को यह प्रमाण पत्र 22 जुलाई 2025 को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था। इस दस्तावेज के मुताबिक रामस्वरूप की मासिक आय मात्र 25 पैसे और रोजाना की औसतन आय एक पैसे से भी कम है।
 
कोठी तहसीलदार द्विवेदी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जिसे सुधार लिया गया है। नया आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। 25 जुलाई 2025 को रामस्वरूप को नया आय प्रमाणपत्र जारी किया गया, जिसमें उनकी सालाना आय 30,000 रुपए (यानी 2,500 रुपए प्रतिमाह) दर्ज की गई।
edited by : Nrapendra Gupta