मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. drone delivered medicine from aiims rishikesh to tehri garhwal hospital in uttarakhand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (22:50 IST)

Uttarakhand : सिर्फ 30 मिनट में ड्रोन ने AIIMS ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल अस्पताल पहुंचाई टीबी की दवा

Uttarakhand : सिर्फ 30 मिनट में ड्रोन ने AIIMS ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल अस्पताल पहुंचाई टीबी की दवा - drone delivered medicine from aiims rishikesh to tehri garhwal hospital in uttarakhand
नई दिल्ली। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में गुरुवार को एम्स ऋषिकेश से करीब 2 किलोग्राम टीबी रोधी दवा पहुंचाई गई। यह दवा चिकित्सा आपूर्ति के वितरण में ड्रोन का उपयोग करने की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए परीक्षण के तौर पर भेजी गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से आपूर्ति का समय 2 घंटे से घटकर सिर्फ 30 मिनट रह गया है।
 
उन्होंने कहा कि ड्रोन के उपयोग से स्वास्थ्य सेवा आपूर्ति में क्रांति! एम्स हेलीपैड से जिला अस्पताल टिहरी गढ़वाल तक टीबी रोधी दवाओं के परिवहन के लिए एम्स ऋषिकेश में ड्रोन-आधारित सफल परीक्षण किया गया।
 
लगभग 40 किलोमीटर की हवाई दूरी को 30 मिनट के भीतर तय किया गया, जो पर्वतीय क्षेत्र तक आसानी से पहुंचा। मांडविया ने कहा कि इस तरह का अगला ड्रोन आधारित परीक्षण एम्स दिल्ली और एम्स झज्जर के बीच होने वाला है। भाषा
ये भी पढ़ें
गांवों में महंगाई की मार, नहीं बढ़ रही मजदूरी