• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. police released photos and videos related to stone pelting in UK
Written By एन. पांडेय
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (12:15 IST)

बेरोजगार संघ के आंदोलन में पथराव, पुलिस ने जारी किए आरोपियों के फोटो

बेरोजगार संघ के आंदोलन में पथराव, पुलिस ने जारी किए आरोपियों के फोटो - police released photos and videos related to stone pelting in UK
देहरादून। बीते 9 फरवरी को बेरोजगार संघ के आंदोलन में हुए पथराव के आरोपियों के चित्र व वीडियो पुलिस ने सार्वजनिक किए है। इन्हें पहचानने में आम जनता से पुलिस ने सहयोग मांगा है। इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है और पहचान गोपनीय रखने की बात कही गई है।
 
सोमवार देर रात फ़ोटो जारी करते हुए पुलिस ने कहा है कि गांधी पार्क राजपुर रोड पर बेरोजगार युवकों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवी व्यक्तियों ने मौके पर उपस्थित पुलिस बल पर पथराव करते हुए सरकारी व सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया।
 
पुलिस विभाग ने कहा कि फोटो तथा वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों की पहचान की जानकारी पुलिस को मोबाइल नम्बर 9997233033 पर व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकती है। पुलिस का कहना है कि अन्य उपद्रवियों को भी पुलिस उसके पास उपलब्ध अन्य फोटो और वीडियो के माध्यम से चिन्हित कर रही है।
आठ फरवरी को गांधी पार्क में युवाओं के साथ की गयी जबरदस्ती के बाद नौ फरवरी को हजारों युवा देहरादून में जमा हो गए थे।
 
लाठीचार्ज व पथराव के बाद कई युवा घायल हो गए थे। इसके बाद आंदोलन और भी भड़क गया। जिसमे सोमवार को कई प्रदर्शनकरियों पर अब और कुछ मुकदमा दर्ज होने से युवाओं का आक्रोश और अधिक भड़कने की उम्मीद है। बेरोजगार संघ युवाओं से देहरादून पहुंचने की अपील कर रहा है।
 
दून पुलिस ने बीते तीन दिन से शहीद स्थल पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे पूर्व, पुलिस बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 को जेल में डाल चुकी है। 11 फरवरी को छह युवाओं की जमानत मंजूर भी हुई लेकिन किसी ने भी बेल बांड नहीं भरा। बेरोजगार संघ सभी साथियों की रिहाई की मांग कर है।
 
 
दूसरी ओर, बेरोजगार संघ से जुड़े युवा भर्ती घोटाले की सीबीआई जंच की मांग कर रहे हैं। शहीद स्मारक पर धरना दे रहे कुछ और आन्दोलनकारियों पर पुलिस ने सोमवार को फिर मुकदमा दर्ज कर लिए।
 
देहरादून के एसएसपी दिलीप कुंवर ने बताया कि बेरोजगार संघ द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी ने संपूर्ण देहरादून जनपद में धारा 144 लागू की गई थी। इस दौरान बेरोजगार संघ से जुड़े कुछ युवाओं द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस व प्रशासन ने कई बार समझाने के बाद भी धरना प्रदर्शन जारी रखा गया है, जिस पर उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 188 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर, सब्जियों के दाम सुनकर तो चौंक ही जाएंगे...