रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cricket in dhoti kurta in Gujarat, commentary in Sanskrit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (21:23 IST)

देखा है ऐसा क्रिकेट! खिलाड़ी धोती-कुर्ता में और कॉमेंट्री संस्कृत में

Cricket of ritualistic brahmins in Rajkot
गुजरात के राजकोट में एक अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें संस्कृत में कमेंट्री की जा रही है। खिलाड़ी धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं और टीम का नाम पौराणिक ऋषियों के नाम पर रखे गए हैं। राज्य में पहली बार इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
 
गुजरात में पहली बार कर्मकांडी ब्राह्मणों के लिए एक अलग प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस अनूठे टूर्नामेंट में कॉमेंट्री संस्कृत में की जाती है। क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाला खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलता है न कि टी-शर्ट और ट्राउजर पहनकर। इसके अलावा क्रिकेट कमेंट्री भी गुजराती, अंग्रेजी या हिंदी के बजाय संस्कृत में की जाती है। जब कोई बल्लेबाज चौका या छक्का मारता है तो वैदिक मंत्रों का जाप किया जाता है। 
इस टूर्नामेंट में अलग-अलग शहरों के कर्मकांडी ब्राह्मणों को शामिल करने की कोशिश की गई है। प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 4-4 मैच खेलेंगी। जीतने वाली टीम अगले दिन सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेलेगी। गुजरात के इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राजकोट के मोरबी रोड स्थित रतनपुर के पास रुद्रशक्ति मैदान में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 कर्मकांडी शास्त्रियों को टीम का कैप्टन बनाया गया है। इन 8 टीमों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट को वेदनारायण कप नाम दिया गया है।
 
राजकोट में 2 दिन तक चलने वाले विशेष वेदनारायण टूर्नामेंट में टीम के नाम भी खास हैं। इन टीमों का नाम ऋषि-मुनियों के नाम पर रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट में, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार और संस्कृत में कमेंट्री होती है। खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलते हैं, टी-शर्ट या टाउजर नहीं। 
 
टूर्नामेंट की 8 टीमें और उनके कैप्टन
 
  • भारद्वाज इलेवन : शास्त्री विजय जोशी
  • विश्वामित्र इलेवन : शास्त्री हरीश भोगायता
  • अत्रि इलेवन : शास्त्री हिरेन जोशी
  • शांडिल्य इलेवन : शास्त्री गोपाल जानी
  • वशिष्ठ इलेवन : शास्त्री हिरेन त्रिवेदी
  • जमदग्निइलेवन : शास्त्री असित जानी
  • कश्यप इलेवन : शास्त्री जैसमीन जोशी
  • गौतम इलेवन :  शास्त्री जयेश पांड्या
 
ये भी पढ़ें
ICC ने होल्कर स्टेडियम की पिच को माना खराब, मिले 3 डीमेरिट प्वाइंट्स