मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Holkar stadium rated below average awarded 3 demerit points
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मार्च 2023 (18:08 IST)

ICC ने होल्कर स्टेडियम की पिच को माना खराब, मिले 3 डीमेरिट प्वाइंट्स

ICC ने होल्कर स्टेडियम की पिच को माना खराब, मिले 3 डीमेरिट प्वाइंट्स - Holkar stadium rated below average awarded 3 demerit points
इंदौर:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच को खराब बताते हुये तीन डिमेरिट अंक दिये हैं।बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को समाप्त हुआ है। दो दिन और लगभग एक सत्र चले इस मैच को आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत लिया।
 
आईसीसी ने तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई पिच को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार ‘खराब’ माना है। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से पिच से काफी मदद मिली। पूरे मैच में कुल गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों के खाते में आये जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाये और एक रन आउट हुआ।
 
आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ से बातचीत करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें होल्कर स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक प्राप्त हुए हैं। बीसीसीआई अगर आईसीसी के फैसले से सहमति नहीं होती है तो उसके पास अपील के लिये अब 14 दिनों का समय है।
पिच पर बात करते हुए, क्रिस ब्रॉड ने कहा “पिच बहुत सूखी थी जिससे बल्ले और गेंद के बीच संतुलन मिलाने में बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुयी। मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गई थी। पूरे मैच में पिच में अत्यधिक और असमान उछाल था।”
 
बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया और भारत अगर अंतिम टेस्ट जीतने में सफल रहता है तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय है और यदि रोहित एंड कंपनी ऐसा करने में विफल रहती हैं, तो उन्हें न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच नौ मार्च से शुरू हो रही दो मैचों की श्रृखंला के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

आईसीसी की ‘‘खराब’’ रेटिंग के बाद एमपीसीए अध्यक्ष बोले,‘‘इंदौर की पिच ने टेस्ट मैच का नतीजा दिया है’’
 
 मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक शीर्ष पदाधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल होलकर स्टेडियम की पिच ने इस मुकाबले का नतीजा दिया है और यह पिच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के क्यूरेटरों के निर्देशों के मुताबिक ही तैयार की गई थी।
 
एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा इस पिच को ‘‘खराब’’ करार दिए जाने के बाद बयान दिया। फिरकी गेंद के घातक वार से "बल्लेबाजों की कब्रगाह" साबित हुई इस पिच पर मेजबान भारत को टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
खांडेकर ने कहा,‘‘मुझे पता चला है कि इस पिच को आईसीसी ने खराब करार दिया है। हालांकि, मैंने पिच को लेकर आईसीसी की रेटिंग का विस्तृत ब्योरा नहीं देखा है। लेकिन मेरा कहना है कि इस पिच ने टेस्ट मैच का नतीजा दिया है।’’
 
क्रिकेट के गलियारों में इंदौर की पिच की तीखी आलोचना के बीच एमपीसीए अध्यक्ष याद दिलाना नहीं भूले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर और दिल्ली में खेले गए दो शुरुआती टेस्ट मैच भी पूरे पांच दिन नहीं चल सके थे।
 
खांडेकर ने कहा कि होलकर स्टेडियम की पिच बीसीसीआई के पिच क्यूरेटरों के दिशा-निर्देशों के मुताबिक बनाई गई थी जिन्होंने मुकाबले के करीब आठ दिन पहले होलकर स्टेडियम पहुंचकर मैदान का मुआयना किया था।
 
सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई के दो क्यूरेटरों-आशीष भौमिक और तापस चटर्जी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले, स्टेडियम का मुआयना किया था।
सूत्रों के मुताबिक होलकर स्टेडियम में काली और लाल, दोनों तरह की मिट्टियों की पिच हैं, लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए काली मिट्टी की पिच इस्तेमाल करने का फैसला किया गया था।
 
जानकारों के मुताबिक आमतौर पर क्रिकेट की गेंद, लाल मिट्टी की पिच की तुलना में काली मिट्टी की पिच पर कम घुमाव और उछाल लेती है, लेकिन गेंद की चाल इस पर भी निर्भर करती है कि पिच पर घास की स्थिति कैसी है?
 
एमपीसीए के होलकर स्टेडियम के पिछले 17 साल के इतिहास में जितने मैच हुए हैं, उनमें से अधिकतर मुकाबलों में इसकी पिच बल्लेबाजों के लिए खूब मददगार साबित हुई है, इसलिए इस मैदान को "बल्लेबाजों का स्वर्ग" कहा जाता रहा है।
 
एमपीसीए अध्यक्ष खांडेकर ने कहा,‘‘होलकर स्टेडियम की पिच ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों की शानदार मेजबानी की है। 24 जनवरी को इस पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय मैच का आयोजन किया गया था।’’