गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 300 new corona cases in 24 hours after 97 days
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (11:40 IST)

कोरोना ने फिर डराया, 97 दिन बाद 24 घंटे में मिले 300 से ज्यादा नए मरीज

कोरोना ने फिर डराया, 97 दिन बाद 24 घंटे में मिले 300 से ज्यादा नए मरीज - 300 new corona cases in 24 hours after 97 days
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। 97 दिन बाद देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है। फिलहाल देश में 2,686 एक्टिव मरीज है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में संक्रमण के 334 नए मामले पाए गए और पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,30,775 हो गई।
 
देश में अब तक 4 करोड़ 46 लाख 87 हजार 496 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 54 हजार 035 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
नगालैंड में NDPP-BJP ने अब तक नहीं किया सरकार बनाने का दावा