कर्नाटक में भाजपा विधायक के बेटे के घर लोकायुक्त छापा, 6 करोड़ की नकदी बरामद
बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु में लोकायुक्त के अधिकारियों ने भाजपा विधायक मादल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल के आवास पर छापा मारा। छापे में अधिकारियों ने करीब 6 करोड़ रुपए नकद बरामद किए। प्रशांत को 40 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
भाजपा विधायक मादल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के बोर्ड से इस्तीफा दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के खिलाफ कुछ साजिश है। मैं नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफा सौंप रहा हूं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि लोकायुक्त ने एक विधायक के बेटे के यहां छापेमारी की है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि लोकायुक्त को फिर से शुरू करने का कारण राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है, बिना लोकायुक्त के ऐसे कई मामले कांग्रेस शासन के दौरान मिले और बंद हुए।
मादल विरुपक्षप्पा का बेटा प्रशांत मादल बैंगलोर वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड का प्रमुख हैं। प्रशांत ने एक टेंडर को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपए मांगे थे। इसके बाद उन्हें 40 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
Edited by : Nrapendra Gupta