रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 8 killed in truck-bus collision in Haryana
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (12:51 IST)

हरियाणा में ट्रक के बस को टक्कर मारने से 8 लोगों की मौत, 15 घायल

Haryana
अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में कक्कड़ माजरा गांव के पास शुक्रवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कक्कड़ माजरा गांव के पास हुई। बस उत्तरप्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही थी।
 
पुलिस ने बताया कि बस के 3 यात्री कक्कड़ माजरा में उतर रहे थे, तभी ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। घायलों को अंबाला सिटी और नारायणगढ़ के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बस में सवार अधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे। राहगीरों की मदद से हताहत लोगों को बस से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश विधानसभा में जमकर हंंगामा, अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, किताब फेंकने पर निशाने पर नरोत्तम