गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Order to give compensation of 64.11 lakh to the policeman's family
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (19:49 IST)

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिवार को 64.11 लाख का मुआवजा देने का आदेश

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिवार को 64.11 लाख का मुआवजा देने का आदेश - Order to give compensation of 64.11 lakh to the policeman's family
ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक पुलिसकर्मी के परिवार को 64.11 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है। पुलिसकर्मी की 2017 में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यह आदेश दिसंबर 2022 में पारित किया गया था जिसकी प्रति सोमवार को उपलब्ध कराई गई।
 
एमएसीटी के अध्यक्ष अभय जे. मंत्री ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) और उसके एक चालक को संयुक्त रूप से और व्यक्तिगत रूप से याचिका दायर करने की तारीख से 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर के ब्याज के साथ दावेदारों को भुगतान करने का आदेश दिया। यह आदेश दिसंबर 2022 में पारित किया गया था जिसकी प्रति सोमवार को उपलब्ध कराई गई।
 
आवेदकों ने न्यायाधिकरण से कहा था कि भ्रष्टाचाररोधी ब्यूरो (एसीबी) में एक पुलिस नाइक सचिन रमेश महादिक (35) 19 नवंबर 2017 को एक मोटरसाइकल पर पीछे बैठे थे। वह ईस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग से पड़ोसी मुंबई में कुर्ला की ओर जा रहे थे, तभी बेस्ट की एक बस ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महादिक की पत्नी (34), मां (61) और बेटे (6) की ओर से मुआवजे के लिए आवेदन किया गया जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Sarkari Vacancy : केवी, नवोदय विद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों में 58000 से ज्यादा पद खाली, जानिए सरकार कब करेगी भर्ती