• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. 58000 teaching non teaching posts vacant in kvs navodaya schools higher education institutes
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (19:53 IST)

Sarkari Vacancy : केवी, नवोदय विद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों में 58000 से ज्यादा पद खाली, जानिए सरकार कब करेगी भर्ती

Sarkari Vacancy : केवी, नवोदय विद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों में 58000 से ज्यादा पद खाली, जानिए सरकार कब करेगी भर्ती - 58000 teaching non teaching posts vacant in kvs navodaya schools higher education institutes
नई दिल्ली। देशभर में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 58,000 से ज्यादा पद खाली हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12,099 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,312 पद खाली हैं। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के 3,271 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,756 पद खाली हैं।
 
उच्च शिक्षण संस्थानों में सर्वाधिक खाली पद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हैं जहां शिक्षकों के 6,180 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 15,798 पद अभी भरे जाने हैं।
 
मंत्री के जवाब के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में शिक्षकों के 4,425 और गैर-शिक्षण कर्मियों के 5,052 पद, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) तथा भारतीय आभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों के 2,089 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 3,773 पद खाली हैं। भाषा
 
ये भी पढ़ें
20 प्रतिशत एथेनॉल वाले पेट्रोल की बिक्री शुरू, मोदी ने 2 महीने पहले पेश किया एथेनॉल मिला पेट्रोल