1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Six killed in vehicle accident in Gujarat
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (19:29 IST)

गुजरात में खड़े ट्रक से भिड़ी जीप, 6 लोगों की मौत, 8 जख्‍मी

पाटन। गुजरात के पाटन जिले में बुधवार की दोपहर एक खड़े ट्रक से जीप के टकरा जाने पर 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। जीप में कुल 15 यात्री सवार थे। यह घटना राधानपुर के पास की है। जीप वाराही गांव जा रही थी।घायल लोगों को अस्पतालों के लिए रैफर किया गया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि पहिए का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। उन्होंने कहा कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे और यह घटना राधानपुर के पास की है।

अधिकारी ने कहा कि जीप वाराही गांव जा रही थी। मृतकों की पहचान संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (35), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है।

पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौत से पहले सामने आया निक्की यादव का आखिरी CCTV फुटेज, प्रेमी साहिल ने कबूला गुनाह