UP में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र में बिजनौर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रविवार रात को सालारपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार अंकित (22) और आदित्य (23) की मौत हो गई जबकि विश्वा (24) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक तीनों युवक बिजनौर से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।(भाषा)