बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Horrific road accident in Uttar Pradesh, 6 killed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मई 2022 (20:01 IST)

UP में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Road Accident
उत्‍तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार की बिजली के खंभे से टकराने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है।

खबरों के अनुसार, रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र में आज मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के थाना डिलारी के रहटा माफी गांव के लोग इनोवा कार से शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि कार में 2 बच्चे भी सवार थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
Reliance Jio का तिमाही लाभ 24 फीसदी बढ़ा, 4173 करोड़ रुपए की हुई शुद्ध कमाई