गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 13 killed in horrific road accident in Karnataka and Chhattisgarh
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (12:38 IST)

दो सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

दो सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल - 13 killed in horrific road accident in Karnataka and Chhattisgarh
तुमकुर (कर्नाटक)। कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास शनिवार को एक बस पलट गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। हताहतों में कुछ विद्यार्थी भी शामिल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

 
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। सीमेंट लोड ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। 
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद एसपी भी मौके पर मौजूद है। ट्रैक्टर सवार सभी ग्रामीण छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर गांव लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें
होली पर शराब के नशे में युवक ने खुद को मारा चाकू, अस्पताल में मृत घोषित