शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Drunk youth stabs himself
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (12:55 IST)

होली पर शराब के नशे में युवक ने खुद को मारा चाकू, अस्पताल में मृत घोषित

Holi
इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की गोविंद कॉलोनी में एक युवक को होली का जश्न मनाना इतना महंगा पड़ जाएगा, यह स्वयं युवक ने कभी सोचा भी नहीं होगा। जहां अपने हाथ मे चाकू लेकर जश्न में नाच रहे युवक की खुद के हाथ से ही सीने में चाकू लगने से मौत हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 
दरअसल, पूरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी की है, जहां एक युवक गोपाल होली का दहन करने के बाद वह और उसके दोस्त 'नायक नहीं, खलनायक हूं' गाने पर शराब के नशे में धुत होकर नाच रहे थे। यहां गोपाल अपने हाथ मे चाकू लिए नाच रहा था तभी नाचने के दौरान गोपाल के सीने में खुद के हाथों से चाकू लग गया।
 
इसके बाद तुरंत साथ में नाच रहे युवक गोपाल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना का साथ में नाच रहे दोस्तों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया था, जो कि  सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
वहीं बाणगंगा पुलिस ने मृतक गोपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरबिंदो हॉस्पिटल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक गोपाल के परिजनों ने साथ में नाच रहे गोपाल के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है जिसकी बाणगंगा पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
Ukraine Russia War: यूक्रेन के साथ युद्ध में खुद के पैर में गोली क्‍यों मार रहे रूसी सैनिक, क्‍या है वजह?