गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident in Uttar Pradesh's Banda, 5 killed
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (18:24 IST)

UP के बांदा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

UP के बांदा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल - Road accident in Uttar Pradesh's Banda, 5 killed
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

खबरों के अनुसार, शनिवार को प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल है।कार में छह लोग सवार थे।यह हादसा प्रयागराज हाईवे पर हुआ।

इस हादसे की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार सवार लोग चित्रकूट जनपद के रहने वाले हैं और वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए उरई जा रहे थे।
ये भी पढ़ें
Russia Attack On Ukraine: घमासान युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी से की यह अपील