गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 8 killed in road accident at Zojila Pass
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 26 मई 2022 (11:56 IST)

जोजिला दर्रे पर सड़क हादसे में 8 की मौत, 2 दिन पहले सेना ने बचाई थी 12 लोगों की जान

जोजिला दर्रे पर सड़क हादसे में 8 की मौत, 2 दिन पहले सेना ने बचाई थी 12 लोगों की जान - 8 killed in road accident at Zojila Pass
जम्मू। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनामर्ग में जोजिला दर्रे के पास एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 8 लोगों के मरने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि कारगिल से सोनामर्ग की ओर जा रही टवेरा कार सड़क से फिसल गई और जोजिला दर्रे पर मंदिर मोड़ पर 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर हुआ है।
 
बीती रात सवारियों से भरी वाहन खाई में गिर गई। जोजिला दर्रे की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 3,400 मीटर है। पुलिस, एम्बुलेंस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले गए।  इससे पहले परसों लद्दाख के दूरदराज श्योक-दुरबुक सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे में सेना ने 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। हालांकि इन्हें मामूली चोटें आई हैं।
 
2 मिनी बसों में टक्कर के बाद एक वाहन पलट गया। यात्री बीच में फंस गए जिन्हें सैन्य टीम ने ऐन मौके पर बचा लिया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 2 यात्री मिनी बसों में टक्कर हो गई जिससे एक मिनी बस सड़क पर पलट गई। जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के जवानों ने फौरन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बाद में सेना की एक और टीम ने पहुंचकर प्राथमिक चिकित्सा समेत अन्य मदद की।
ये भी पढ़ें
हौसलों की कहानी, 1 पांव से 1 किमी चलकर स्कूल जाती है 10 साल की दिव्यांग सीमा, गांव में जगाती है शिक्षा की अलख