गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 8 killed in road accident in Telangana
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मई 2022 (15:02 IST)

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

road accident
हैदराबाद। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में रविवार शाम एक लॉरी और एक छोटे (मिनी) ट्रक की टक्कर होने से 6 महिलाओं सहित 8 व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

कामारेड्डी जिले के पुलिस अधीक्षक बी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि यह दुर्घटना येलारेड्डी मंडल में शाम करीब पांच बजे हुई, जब लॉरी के चालक ने सड़क पर विपरीत दिशा की ओर अपना वाहन मोड़ दिया और मिनी ट्रक को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस कारण से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, मामले की जांच जारी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शाहीन बाग में हाई वोल्टेज ड्रामा, लौटा बुलडोजर, SC ने कहा- हाईकोर्ट जाएं