बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uttarakhand : 5 dies in road accident
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मई 2022 (12:50 IST)

उत्तराखंड में खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत

Uttarakhand
नई टिहरी। उत्तराखंड के नई टिहरी शहर में रविवार सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई।
 
देवप्रयाग पुलिस थाने के प्रभारी देवराज शर्मा के मुताबिक कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जब कार ऋषिकेश से चमोली जा रही थी। पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है।
 
मृतकों की पहचान पिंकी (25), प्रताप सिंह (40) और उनकी पत्नी भागीरथी देवी (36) और उनके दो बच्चे विजय (15) और मंजू (12) के रूप में हुई है। सभी लोग बान गांव के रहने वाले थे।
 
दरअसल, पिंकी की 12 मई को शादी थी और वे इसी सिलसिले में खरीदारी करने के लिए गए थे और आवश्यक सामान खरीदने के बाद घर वापस लौट रहे थे।
 
ये भी पढ़ें
MP के गृहमंत्री से की अजीबोगरीब शिकायत, जानिए क्‍या है मामला...