गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM Yogi in Uttarakhand
Written By एन. पांडेय
Last Modified: बुधवार, 4 मई 2022 (12:14 IST)

सीएम योगी बुधवार सुबह परिवार संग सैर पर निकले

सीएम योगी बुधवार सुबह परिवार संग सैर पर निकले - CM Yogi in Uttarakhand
यमकेश्वर। 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गाँव में पहले दिन रात्री प्रवास करने के बाद बुधवार सुबह अपने परिवार संग सैर पर निकले।
 
उन्होंने इस दौरान अपने गांव का निरीक्षण भी किया। अपनी इस सैर के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों और बच्चों के साथ सेल्फी भी  खिंचवाई। जो भी उनकी सैर के दौरान रास्ते में मिला उन्हें सहज रूप से फोटो खींचने की अनुमति योगी आदित्यनाथ ने दी। मंगलवार रात को योगी अपने पैतृक घर पर ही रुके। उनके पैतृक घर पर आज भी एक कक्ष उनके प्रवास के लिए हमेशा सुरक्षित रखा जाता है।
 
गुरुवार पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने बताया, कैसे वर्तमान पीढ़ी को आपदा से बचाने में मदद मिलेगी?