मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. After reaching the ancestral village Panchur, UP CM Yogi took the blessings of his mother
Written By एन. पांडेय
Last Updated : मंगलवार, 3 मई 2022 (23:24 IST)

पुश्तैनी गांव पंचूर पहुंचकर यूपी के सीएम योगी ने लिया मां का आशीर्वाद

पुश्तैनी गांव पंचूर पहुंचकर यूपी के सीएम योगी ने लिया मां का आशीर्वाद - After reaching the ancestral village Panchur, UP CM Yogi took the blessings of his mother
आखिरकार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अक्षय तृतीया के दिन अपने पुश्तैनी गांव पंचूर पहुंचकर अपनी माता से मुलाकात कर ली है। उन्होंने अपने परिजनों से मुलाकात की और बच्चों को चॉकलेट खिलाते हुए दिखाई दिए।
 
उनके गांव पहुंचने गांव में उत्सव-सा माहौल है। वहीं सबसे भावुक पल तो वह रहा जब योगी आदित्यनाथ ने अपनी माता के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। दो साल पहले 20 अप्रैल, 2020 में उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था। तब कोरोना काल की व्यस्तताओं के कारण सीएम योगी नहीं पहुंच सके थे। तब योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह अपनी माता से मिलने जरूर जाएंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। योगी ने तीन दिनी उत्तराखंड दौरे के पहले दिन यमकेश्वर पहुंच अपने गुरुजनों के सम्मान का गौरव मिलने पर ट्वीट भी किया।
 
महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण : योगी ने गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय, बिध्याणी, यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम ब्रह्मालीन राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण भी किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी की प्रेरणा से ही यहां महाविद्यालय की स्थापना हुई है।
उन्होंने कहा कि ग्राम कांडी में ही महंत अवैद्यनाथ जी का जन्म हुआ था किंतु ज्यादा समय तक नहीं रुक सके थे। वे यहां की शिक्षा व्यवस्था के बारे में पूछते रहते थे। मैंने उन्हें अवगत कराया था कि यहां कोई डिग्री कॉलेज नहीं है, यहां के निवासियों ने समिति बनाकर कॉलेज के लिए जमीन दी और यहां कुछ कक्षाओं का प्रारंभ हो सका था। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि पूज्य गुरुजी को उनकी जन्मभूमि पर सम्मान दे पा रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं अपने स्कूली गुरुजनों का सम्मान कर पा रहा हूं।
 
करिश्माई व्यक्तित्व हैं योगी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ करिश्माई व्यक्तित्व हैं। योगी जी जन्मभूमि में लंबे वक्त बाद आए हैं। उन्होंने कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी का संबंध हिंदू धर्म, भाई चारे को मजबूत करने व जो पीछे छूट गए हैं उन्हें मुख्यधारा में लाने का रहा है। उनका राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अयोध्या में भगवान राम टेंट में थे, वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार बनने के बाद वहां भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मोदी-योगी के नेतृत्व में अयोध्या भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 धाम यात्रा मार्गों पर होटल, परिवहन व यात्रा से जुड़े लोगों से जानकारी मिली है कि आने वाले 2 माह के लिए सारे होटलों की बुकिंग फुल हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी जी का जन्म उत्तराखंड में हुआ है किंतु वे अब पूरे देश की धरोहर बन चुके हैं। 
 
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने गुरुजनों राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह भंडारी, महिमानंद बड़थ्वाल, सत्य प्रसाद बड़थ्वाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक रेणु बिष्ट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग, सिवनी में 2 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या