बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 killed in road accident in Bihar
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मई 2022 (16:17 IST)

बिहार में कार बनी काल, हादसे में 3 लोगों की मौत

bihar
बिहार के सुपौल में शुक्रवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

खबरों के अनुसार, यह हादसा सुपौल में एनएच-57 पर किशनपुर थाना इलाके के इटहरी गांव के पास हुआ। यहां ट्रक और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है। कार में सवार ये सभी लोग नेपाल से मुजफ्फरपुर जा रहे थे।

गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतक में एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है। वन-वे के कारण कार ड्राइवर ने सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें
क्‍या है मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद का विवाद?