मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 killed in a painful road accident in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (15:04 IST)

UP में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-वैन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

UP में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-वैन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत - 6 killed in a painful road accident in Uttar Pradesh
सहारनपुर (उत्‍तर प्रदेश)। सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में रविवार देर रात एक ट्रक और वैन की टक्कर में एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि रविवार रात ग्राम मिर्जापुर निवासी आदिल (25) उसकी गर्भवती पत्नी आसमां (24), मशकूर (26) और उसकी पत्नी रुखसार (27), रिहाना (38), सुल्ताना (35) और फुरकाना (38) एक मारुति वैन में सवार होकर गर्भवती आसमां का अल्ट्रासाउंड कराने और एक अस्पताल में भर्ती परिवार की एक महिला को देखने सहारनपुर आए थे।

उन्‍होंने बताया कि यहां से देर रात वापस जाते हुए दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर एक ट्रक ने इनकी वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राय ने बताया कि हादसे में आदिल, उसकी पत्नी आसमां, मशकूर और उसकी पत्नी रुखसार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिहाना, सुल्ताना और फुरकाना को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

उपचार के दौरान रिहाना और सुल्ताना ने सोमवार को सुबह दम तोड़ दिया। फुरकाना की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उन्‍होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War : यूक्रेन में नवजात बच्चों को बचाने की कोशिश में लगे चिकित्सक