• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 14 killed in bus truck accident in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (11:01 IST)

एमपी में 3 खड़ी बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 लोगों की मौत व 60 घायल, सीएम ने जताया शोक

एमपी में 3 खड़ी बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 लोगों की मौत व 60 घायल, सीएम ने जताया शोक - 14 killed in bus truck accident in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में रीवा और सतना जिलों की सीमा पर शुक्रवार को एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी 3 बसों को टक्कर मार दी जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।  प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि हादसा शुक्रवार रात करीब 9 बजे बरखड़ा गांव के पास सुरंग के बाहर हुआ और बसों में सवार लोग सतना शहर में 'कोल महाकुंभ' से लौट रहे थे।
 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शबरी माता जयंती के अवसर पर दिन में इस कार्यक्रम को संबोधित किया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा ने बताया कि 14 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत बेहद गंभीर है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद कहा कि सीमेंट लदा ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी 3 बसों से टकरा गया। टक्कर लगने से एक बस पलट गई और दूसरी बस दूसरी तरफ पलट गई जिसके कारण यात्रियों को चोटें आईं।
 
चौहान ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते कहा कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विमान से रीवा से बाहर ले जाया जाएगा। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया।

 
चौहान ने यह भी कहा कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ईरान ने बनाई खतरनाक क्रूज मिसाइल, ट्रंप को दी जान से मारने की धमकी