गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. uncontrolled dumper rampage on lucknow kanpur highway trampled people standing on the roadside 6 died
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2023 (00:09 IST)

UP : उन्नाव में काल बनकर दौड़ा डंपर, 2 महिलाओं को रौंदते हुए कार पर पलटा, 6 की मौत

Uttar Pradesh
उन्नाव। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में अचलगंज थाना की बदरका चौकी अंतर्गत आजाद मार्ग के पास लखनऊ से कानपुर की ओर से आ रहा डंपर बाइक में टक्कर मार मां-बेटी को रौंद कार पर पलट गया। हादसे में बाइक सवार युवक व मां बेटी और कार सवार 3 लोगों समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज लोग ने एम्बुलेंस के समय से न पहुंचने पर पुलिस पर ईंट-पत्थर चलना शुरू कर दिया।

हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर तक जाम लग गया। इसमें एक सिपाही जख्मी हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहनों को हटवाया।
अचलगंज थाना क्षेत्र के सुपासी गांव के रहने वाले हरिशंकर की पत्नी के बीमार होने पर कानपुर निजी अस्पताल में भर्ती थी। रविवार 32 वर्षीय बेटा छोटेलाल अपनी मां को देख कर घर वापस लौट रहा था, तभी आजाद मार्ग के पास डम्पर ने बाइक में टक्कर मारने से छोटेलाल की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के भाग रहा डम्पर गुजर रही अचलगंज के जालिमखेड़ा गांव निवासी राम आसरे की 45 वर्षीय पत्नी शकुंतला और उसकी 16 वर्षीय बेटी शिवानी को रौंदने के बाद सामने से आ रही कार पर पलट गया। हादसे के समय कार में दबकर अचलगंज थाना क्षेत्र के झाऊखेड़ा गांव निवासी वृद्ध विमलेश तथा उसका 30 वर्षीय बेटा शिवांग उर्फ विक्की और नवाबगंज के रहने वाले दामाद पूरन दीक्षित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर 6 शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित आजाद मार्ग चौराहा पर घटित सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का नामकरण किया, कहा- नेताजी को आजादी के बाद भुला देने का प्रयास हुआ