1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav attacked the governments of Uttar Pradesh and Uttarakhand
पुनः संशोधित: रविवार, 22 जनवरी 2023 (20:02 IST)

अखिलेश यादव ने उत्‍तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों पर बोला हमला

हल्द्वानी। अपने पार्टी के नेता के निजी समारोह में प्रतिभाग करने हल्द्वानी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंक्वेट में उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड और यूपी दोनों ही जगह घोटालेबाजों की सरकार है।

जिस तरह यूपी में युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं। उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। युवाओं को छला जा रहा है यह सरकार की नाकामी दर्शाता है।  जोशीमठ भू-धंसाव पर पूर्व सीएम ने कहा की धार्मिक मान्यताओं वाला शहर दरारों से कराहता रहा और सरकार ने कोई बड़े कदम नहीं उठाए। बनभूलपुरा रेलवे मामले पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि वहां के बाशिंदों के साथ उनकी पार्टी पूरी ताकत से खड़ी है।

उनको पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से वहां के लोगों को जरूर राहत मिलेगी। साल 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी जैसे हर मोर्चे पर फेल है। मौजूदा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के सा‍थ विश्वासघात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बाहर करेगी।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सिर्फ ये पता है कि पेपर लीक कैसे होता है। वे समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के बेटे की शादी में पहुंचे थे।

इससे पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रुद्रपुर किसान नेता तजिंदर विर्क के आवास पर पहुंचे। यहां सपा कार्यकर्ताओं और किसानों ने स्वागत किया। इससे पूर्व पंतनगर एयरपोर्ट पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हटेगी तभी बेरोजगारी हटेगी। उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' को कांग्रेस का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि हमने उनको शुभकामनाएं दी हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
भोज पर्व की शुरुआत, साहित्य से लेकर आंतरिक सुरक्षा, चुनौतियों एवं समाधान पर वक्ताओं ने रखे विचार