सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. shahrukh khan security lapse
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (08:24 IST)

शाहरुख खान की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर ‘मन्नत’ में घुसे दो युवक

शाहरुख खान की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर ‘मन्नत’ में घुसे दो युवक - shahrukh khan security lapse
मुंबई। मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ की दीवार फांदकर अंदर घुसने के आरोप में गुजरात के दो युवकों को हिरासत में लिया। दोनों युवक बंगले की तीसरी मंजिल तक जा पहुंचे थे। दोनों युवक शाहरुख खान के प्रशंसक बताए जा रहे हैं।
बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, 19-20 साल के दोनों युवकों को बंगले में घुसने पर वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे गुजरात से आए हैं और शाहरुख से मिलना चाहते थे।
 
अधिकारी ने बताया कि परिसर में बिना अनुमति के प्रवेश करने सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफीस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।
 
इस बीच शाहरुख का परिवार कानूनी पंचडे में फंस गया है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है। ये मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है। गौरी के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
ये भी पढ़ें
'ऑस्कर 2023' में दीपिका पादुकोण की हुई एंट्री, संभालेंगी यह बड़ी जिम्मेदारी