• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM bhagwant mann on punjab punchayat elections
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (12:46 IST)

ग्रामीणों से बोले CM भगवंत मान, सर्वसम्मति से चुनें सरपंच

bhagwant mann
Punjab news in hindi : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए प्रचार करते हुए गुरुवार को लोगों से धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने वालों को दरकिनार करने और सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में गुटबाजी खत्म होगी और ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
 
मान ने अपने पैतृक गांव सतोज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मान ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों को पंचायतों में चुने जाने वाले उम्मीदवारों के बारे में आम सहमति बनानी चाहिए। लोगों को इन चुनावों में धन और बाहुबल के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना चाहिए ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन सकें।
 
पंचायत चुनावों का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का हिस्सा बनाना है और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ये चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हों। उन्होंने कहा कि जो भी गांव सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव करेगा उसे पांच लाख रुपये का अनुदान मिलेगा और जरूरत के अनुसार स्टेडियम, स्कूल या अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य भर के गांवों के समग्र विकास में मदद मिलेगी और सांप्रदायिक सद्भाव तथा भाईचारे की भावना को मजबूती मिलेगी। राज्य में पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बिना पार्टी चिह्न के लड़ेंगे। गौरतलब है कि पंजाब में 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे। 
ये भी पढ़ें
Kiss करने से हो सकती है मौत, अजीब बीमारी से जूझ रही लड़की की 3 शर्तें, चूमने से पहले करना होंगे ये काम