सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao's controversial statement about Savarkar
Last Updated :बेंगलुरु , गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (17:09 IST)

कर्नाटक के मंत्री गुंडू राव के बिगड़े बोले, कहा सावरकर मांस खाया करते थे और गौवध के खिलाफ नहीं थे

कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना सूअर का मांस खाते थे

कर्नाटक के मंत्री गुंडू राव के बिगड़े बोले, कहा सावरकर मांस खाया करते थे और गौवध के खिलाफ नहीं थे - Karnataka Health Minister Dinesh Gundu Rao's controversial statement about Savarkar
Gundu Rao's controversial statement about Savarkar : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव (Dinesh Gundu Rao) ने दावा किया है कि हिन्दुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Savarkar) मांस खाया करते थे और वे गौवध के खिलाफ नहीं थे। राव ने कहा कि महात्मा गांधी एक शाकाहारी व्यक्ति थे और हिन्दुत्व के प्रति उनकी दृढ़ आस्था थी कि लेकिन उनके कृत्य अलग थे। वे एक लोकतांत्रिक व्यक्ति थे।ALSO READ: राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ी, भाषण में किया था वीर सावरकर का अपमान
 
यहां एक कार्यक्रम में बुधवार को उन्होंने कहा कि सावरकर एक चितपावन ब्राह्मण थे और वे मांस खाया करते थे। वे एक मांसाहारी व्यक्ति थे तथा गौवध के खिलाफ नहीं थे। इस लिहाज से वे आधुनिक थे। मंत्री ने दावा किया कि कुछ लोग कहते हैं कि वे गौवंश का मांस भी खाया करते थे। एक ब्राह्मण के रूप में वे मांस खाया करते थे और मांसाहार का खुलेआम समर्थन करते थे। उनकी यही सोच थी। राव ने कहा कि महात्मा गांधी एक शाकाहारी व्यक्ति थे और हिन्दुत्व के प्रति उनकी दृढ़ आस्था थी कि लेकिन उनके कृत्य अलग थे। वे एक लोकतांत्रिक व्यक्ति थे।ALSO READ: क्या रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर की ऑस्कर में हुई एंट्री? FFI अध्यक्ष ने बताई सच्चाई
 
जिन्ना सूअर का मांस खाते थे : उन्होंने कहा कि एक अन्य ध्रुव (पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली) जिन्ना थे। वे कट्टर इस्लामिक व्यक्ति थे। वह शराब पीते थे और कहा जाता है कि वे सूअर का मांस भी खाते थे, लेकिन दो राष्ट्र सिद्धांत और राजनीति के बाद वह प्रतिष्ठित मुस्लिम नेता बन गए। लेकिन जिन्ना रूढ़िवादी नहीं थे, बल्कि सावरकर रूढ़िवादी थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ईरान ने सबसे एडवॉन्‍स्‍ड Fatah Hypersonic Missiles से किया इजरायल पर अटैक, 3 टैंक तबाह करने का दावा