क्या रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर की ऑस्कर में हुई एंट्री? FFI अध्यक्ष ने बताई सच्चाई
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिली है। इसके बाद खबर आई कि रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को भी ऑस्कर के लिए भेजा गया है। यह फ्रीडम फाइटर विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक है।
बताया जा रहा था कि इस पीरियड ड्रामा को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि इसे ऑस्कर 2025 के लिए सब्मिट किया गया है। फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश हो गए थे। लेकिन अब फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसकी असलियत बताई है।
FFI ने बताया कि भारत से ऑफिशियली सिर्फ लापता लेडीज ऑस्कर से गई है। 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की ऑस्कर भेजे जाने की खबर फेक है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, FFI के अध्यक्ष रवि कोटाकारा ने कहा, उन्होंने (स्वातंत्र्य वीर सावरकर के मेकर्स) ने गलत जानकारी दी है। मैं जल्द ही इस पर बयान जारी करूंगा। सिर्फ 'लापता लेडीज' को भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजा गया है।
बता दें कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फिल्म की ऑस्कर में एंट्री की बात कही थी। उन्होंने लिखा था, 'ऑस्कर्स 2024 के लिए ऑफिशियल सबमिट।' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया भी अदा किया था।
संदीप सिंह ने लिखा था, सम्मानित और विनीत महसूस कर रहा हूं। हमारी फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को ऑफिशियली ऑस्कर के लिए सबमिट कर दिया गया है। इस उल्लेखनीय सराहना के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का धन्यवाद। ये सफर अविश्वसनीय रहा है और हम उन सभी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ दिया।