बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chiranjeevi honored with guinness world record for sensational dance moves
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (16:23 IST)

45 साल के करियर में 24000 डांस मूव्स, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित हुए चिरंजीवी

Chiranjeevi honored with guinness world record for sensational dance moves - Chiranjeevi honored with guinness world record for sensational dance moves
Chiranjeevi record : साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। चिरंजीवी अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के धारक बन गए हैं। उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल स्टार के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 
 
चिरंजीवी को यह सम्मान 45 वर्षों में अपनी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए मिला। सुपरस्टार चिरंजीवी 1978 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ने उन्हें ये सम्मान दिया, उनके साथ बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी स्टेज पर मौजूद थे।
 
 

इस अवसर पर आमिर खान ने कहा, यहां आना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है। मैं चिरंजीवी गारू के प्रशंसकों को देखकर खुश हूं और मुझे भी अपने बीच शामिल करने के लिए आप सभी का धन्यवाद क्योंकि मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह देखता हूं। 
 
उन्होंने कहा, जब चिरंजीवी गारू ने मुझे फोन किया और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहा तो मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझसे क्यों बुलाया था और मैंने उनसे पहले ही कहा था कि आपको केवल ऑर्डर करना है, कोई मांग नहीं है। मुझे बहुत खुशी है कि चिरंजीवी गारू को यह सम्मान दिया गया है। 
 
आमिर खान ने कहा, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई और मैं इस शानदार शाम और जश्न का हिस्सा बना। यदि आप उनका कोई भी गाना देखें तो आपको देखने को मिलेगा कि उनका दिल डांस में डूब जाता है। वह खूब एन्जॉय करते हैं। हमारी नजरें उनसे हटती ही नहीं क्योंकि वह बहुत अच्छे अभिनेता है।
 
चिरंजीवी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बन जाएंगे। उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त किया। चिरंजीवी को मिले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट पर लिखा है, 'इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सक्सेसफुल एक्टर/डांसर चिरंजीवी उर्फ मेगा स्टार।' 
 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर से लेकर राशि खन्ना तक, IIFA 2024 के स्टेज पर धमाल मचाने के लिए तैयार ये स्टार्स