शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film Pushpa 2 The Rule is 75 days away from release makers share exciting poster
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (14:17 IST)

पुष्पा 2 : द रूल की रिलीज को 75 दिन बाकी, मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का रोमांचक पोस्टर

Film Pushpa 2 The Rule is 75 days away from release makers share exciting poster - Film Pushpa 2 The Rule is 75 days away from release makers share exciting poster
Allu Arjun की 'पुष्पा 2 : द रूल' निस्संदेह साल की सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित फ़िल्म है और अपनी रिलीज़ के बाद यह निश्चित रूप से रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसके रोमांचक टीज़र और गानों के रिलीज़ होने के बाद उत्साह नए आयाम छू रहा है, दर्शकों के लिए इस मेगा एंटरटेनर के लिए अब और इंतज़ार करना मुश्किल है। 
 
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म अब अपनी रिलीज से सिर्फ़ 75 दिन दूर है, और जल्द ही दुनिया पुष्पा और उनके बेमिसाल जलवे को बड़े पर्दे पर देखेगी। 'पुष्पा 2 : द रूल' के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का एक रोमांचक पोस्टर शेयर किया है। 
 
इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने किरदार पुष्पराज के रूप में नज़र आ रहे हैं, जिसमें उनका सिग्नेचर स्वैग साफ़ झलक रहा है। इसके साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 75 दिन में दुनिया को पुष्पा और उनकी बेमिसाल आभा को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। #Pushpa2TheRule भारतीय सिनेमा में एक अभूतपूर्व अध्याय लिखेगा। द रूल 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
'पुष्पा 2 : द रूल' 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत टी सीरीज का है।
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज द ट्राइब इस दिन होगी रिलीज, दिखेगी 5 भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स की ग्लैमरस जिंदगी