शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhojpuri singer akshara singh performance creates ruckus in azamgarh mahotsav fans throw slippers and shoes
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:53 IST)

आजमगढ़ महोत्सव में अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही मचा बवाल, भीड़ ने जमकर चलाए जूते-चप्पल

bhojpuri singer akshara singh performance creates ruckus in azamgarh mahotsav fans throw slippers and shoes - bhojpuri singer akshara singh performance creates ruckus in azamgarh mahotsav fans throw slippers and shoes
भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अक्षरा के लाइव शोज में हजारों फैंस की भीड़ देखने को मिलती हैं। सिंगर के शो में बवाल भी बचते रहते हैं। वहीं अब आजमगढ़ महोत्सव के आखिरी दिन अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस के दौरान बवाल मच गया। 
 
अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू हो गई। धक्कामुक्की से शुरू हुआ हंगामा जूता-चप्पल चलने पर आ गया। सिंगर ने जैसे ही गाना गाते-गाते ठुमके लगाना शुरू किया, वैसे ही स्टेज पर जूते-चप्पलों की बरसात होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाना और हूटिंग करना शुरू कर दिया। 
 
बवाल के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज करके वहां मौजूद लोगों को भगाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद नाराज होकर अक्षरा स्टेज से उतरकर ग्रीन रूम में चली गईं। हालांकि बवाल शांत होने के बाद अक्षरा सिंह दोबारा स्टेज पर आई और अपने गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
 
बता दें कि इससे पहले भी शोज के दौरान अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए बवाल मचते रहते हैं। इससे पहले बिहार के औरंगाबाद में अक्षरा के एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया था। एक दुकान का उद्धाटन करने पहुंची अक्षरा को देखने के लिए भीड़ अतनी बेकाबू हो गई की मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया थश। इस पत्थरबाजी में अक्षरा भी बाल-बाल बच गई थीं। 
ये भी पढ़ें
प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा के रोचक किस्से