रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress jacqueline fernandez makes her singing debut with stormrider song
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (17:44 IST)

जैकलीन फर्नांडिस ने रखा सिंगिंग की दुनिया में कदम, पहला गाना स्टॉर्मराइडर हुआ रिलीज

actress jacqueline fernandez makes her singing debut with stormrider song - actress jacqueline fernandez makes her singing debut with stormrider song
Jacqueliene Fernandez singing debut : एक्टिंग के बाद जैकलीन फर्नांडिस ने सिंगिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया है। पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडिस का पहला गाना 'स्टॉर्मराइडर' रिलीज़ हो गया है। इस गाने के माध्यम से उन्होंने अपने निजी जीवन के सफर को दिखाया है। 
 
'स्टॉर्मराइडर' गाना अमृता सेन और रॉबिन ग्रुबर्ट द्वारा लिखा गया है और अमृता सेन, जेक जियोंग (फ्रिसन), सर्बन कैज़न, फीनोम और एलेक्स विंटर द्वारा निर्मित है। इस म्यूजिक वीडियो में जैकलीन ने अपनी मधुर आवाज दी है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। 
 
 
'स्टॉर्मराइडर' बनाने के अपने अनुभव को साझा करते हुए जैकलीन ने कहा, जब मैंने संगीत में कदम रखा, तो यह मेरे लिए केवल गाना नहीं था, यह मेरी कहानी, भावनाओं और यात्रा को व्यक्त करने का एक जरिया है। संगीत ध्वनि से कहीं अधिक है, यह जुड़ाव और सशक्तिकरण के बारे में है। 
 
जैकलीन ने कहा, मैंने इस सिंगल पर लगभग एक साल काम किया है, वीडियो में अपने हर लुक की अवधारणा और परख की है और हर एक शक्तिशाली है, इसके पीछे गहरा अर्थ है।
 
जैकलीन ने कहा, मेरा सिंगल स्टॉर्मराइडर मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह बदलाव को अपनाने, तूफान में ताकत खोजने और साहस और शालीनता के साथ जीवन की लहरों पर सवार होने का साधन है। मैंने इस ट्रैक को अपने दिल से गाय है और मैं अपने फैंस के साथ इस नये अध्याय का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकती।
 
जैकलीन फर्नांडिस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'सर्कस' में नजर आई थीं। अब वह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल और फतेह में दिखेंगी।