शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is salman khan part of rohit rohit shetty singham again as chulbul pandey know truth
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (15:41 IST)

क्या सिंघम अगेन में होगा चुलबुल पांडे का कैमियो? जानिए सच्चाई

is salman khan part of rohit rohit shetty singham again as chulbul pandey know truth - is salman khan part of rohit rohit shetty singham again as chulbul pandey know truth
Film Singham Again : रोहिम शेट्टी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'सिंघम' के अगले पार्ट 'सिंघम अगेन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबर आई की चुलबुल पांडे भी सिंघम फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 
 
कई क्लिकबेट सोशल मीडिया अकाउंट और मीडिया आउटलेट्स पर अफवाहें चल रही हैं कि 'दबंग' फ्रेंचाइजी का आइकॉनिक किरदार चुलबुल पांडे अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकता है। हालांकि, इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने इन दावों को दृढ़ता से खारिज करते हुए इन्हें 'झूठा और निराधार' बताया है।
 
सूत्र के मुताबिक, चुलबुल पांडे के सिंघम का हिस्सा होने की जो भी कहानियां हैं, वो सब फर्जी और बेबुनियाद अफवाहें हैं। किसी भी प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं की है और ना ही मेगास्टार सलमान खान ने किसी ऐसे कैमियो के लिए शूट किया है।
 
सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। यह स्टेटमेंट कास्टिंग की खबरों को लेकर पैदा हुई अफवाह को शांत करने के लिए है, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि कहानी में चुलबुल पांडे को भी शामिल किया जाना है, जो सच नहीं है।
 
यह फेक न्यूज वायरल हो गई है क्योंकि फैंस काफी समय से सलमान खान को इस सिनेमैटिक यूनिवर्स में देखना चाहते हैं, जब से रोहित शेट्टी ने उन्हें शामिल करने की इच्छा जाहिर की थी। अफसोस है की फैंस को इस पार्टनरशिप को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
 
ये भी पढ़ें
द मेहता बॉयज का 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में हुआ धमाकेदार वर्ल्ड प्रीमियर