शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when raju srivastava received death threats call from pakistan
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (14:09 IST)

जब राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

when raju srivastava received death threats call from pakistan - when raju srivastava received death threats call from pakistan
Raju Srivastav death anniversary : मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव की 21 सितंबर को पुण्यतिथि हैं। राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसबंर को कानपुर में हुआ था। राजू ने पर्दे पर कभी गजोधर भैया तो कभी 'बिहारी बाबू' बनकर दर्शकों को खूब हंसाया। 
 
राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी से भारत ही नहीं दुनियाभर में पहचान बनाई थी। हैरानी की बात यह है राजू को अपनी कॉमेडी के चलते जहां खूब प्यार मिला वहीं धमकियां भी मिली। राजू श्रीवास्तव को एक बार पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली थी। 
 
राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी करके बताया ता कि पाकिस्तान से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। राजू ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अपने इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि उनके पास पाकिस्तान के नंबर के एक वॉट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें मंदिर और हिंदुत्व की बात करने पर जान से मारने की धमकी दी। 
 
राजू श्रीवास्तव ने कहा था, मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैंने हिन्दू राष्ट्र में जन्म लिया है, जो प्रभु राम का नहीं वो किसी का भी नहीं। हिंदुत्व पर मुझे हमेशा गर्व होगा और मैं फिर दोहरा रहा हूं, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं।
 
25 दिसंबर 1963 को जन्में राजू श्रीवास्तव के बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उन्हें बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का शौक था। राजू श्रीवास्त को कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' से जबरदस्त पहचान मिली थी। राजू श्रीवास्तव राज‍नीति के क्षेत्र में भी कदम रख चुके थे।
ये भी पढ़ें
आइफा 2024 में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी नोरा फतेही, बोलीं- इंतजार नहीं कर सकती...