• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan shares interesting facts on his hit film rangeela
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (17:41 IST)

फिल्म रंगीला में टपोरी दिखने के लिए आमिर खान ने किया था यह काम

aamir khan shares interesting facts on his hit film rangeela - aamir khan shares interesting facts on his hit film rangeela
Movies Rangeela : रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म रंगीला की रिलीज को हाल ही में 25 साल पूरे हो गए हैं। 1995 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला उस साल की सुपरहिट फिल्म थी।

आमिर खान, जैकी श्रॉफ, ए आर रहमान और निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर बातें शेयर की थी। इस दौरान सभी ने फ़िल्म को लेकर अपनी यादें शेयर की साथ ही कई अनसुने खुलासे भी किए जिसमें फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आई थी। 

Photo credit : Twitter
आमिर खान फिल्म में अपने टपोरी किरदार को लेकर बताते हुए कहा था कि वह इस किरदार को वास्तविकता के करीब लाने के लिए एक-एक हफ्ते तक नहाते नहीं थे। आमिर ने कहा था, फिल्म में मैंने जो भी कपड़े पहने हैं, उसके लिए कोई डिजाइनर नहीं था, न ही हमने कोई कपड़े मुन्ना के किरदार के लिए खरीदे थे।
 
आमिर ने कहा था, 'मैं रास्ते पर किसी को भी देखकर उनकी शर्ट या पैंट मांग लेता था। ऐसे हमने बहुत कपड़े इकठ्ठे किए थे। फिल्म में जो मैंने पीले रंग की शर्ट और पैंट पहनी है, बस वही सिलवाई गई थी।
 
आमिर खान के वर्क फ़्रंट की बात करें तो फिल्म 'लाल सिंह चड्‍ढा' की असफलता के बाद से ही आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है। वह जल्द ही सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा मुुुु किरदार में होंगी। 
ये भी पढ़ें
विश्व पर्यटन दिवस 2024 : उदयपुर की इन 5 खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं घूमने, राजस्थानी संस्कृति की होगी पहचान