• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tumbbad re release film box office collection
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (14:47 IST)

तुम्बाड को सिनेमाघरों में मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 7 दिनों में किया इतना कलेक्शन

Tumbbad re release film box office collection - Tumbbad re release film box office collection
Tumbbad movie re-release : सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है। फिल्म ने फिर से रिलीज़ होने के बाद से सिर्फ सात दिनों में टोटल 13.44 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम कर ली है। इस तरह से फिल्म ने सातवें दिन 1.33 करोड़ रुपए की कमाई की है।
 
दोबारा रिलीज होने के बाद से फिल्म की रोज की कमाई स्थिर बनी हुई है, फिल्म ने पहले दिन 1.65 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 2.65 करोड़, तीसरे दिन 3.04 करोड़, चौथे दिन 1.69 करोड़, पांचवें दिन 1.66 करोड़, छठे दिन 1.42 करोड़ और सातवें दिन 1.33 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की है। 

‍'तुम्बाड' को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि फिल्म की अनोखी कहानी और शानदार विजुअल्स दर्शकों के साथ अच्छे से कनेक्ट होते हैं।
 
राही अनिल बर्वे द्वारा डायरेक्टेड और इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रोड्यूस, तुम्बाड की सफलता बताती है कि यह भारतीय सिनेमा में एक मॉडर्न क्लासिक है। सिनेमाघरों में इसकी लगातार पॉपुलैरिटी, खासकर तब से जब इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं किया गया है, ने बहुत उत्साह पैदा किया है और ओरिजनल कहानियों के महत्व को उजागर किया है।
 
तुम्बाड अपनी यात्रा जारी रखते हुए, भविष्य की फिल्मों के लिए एक मजबूत उदाहरण प्रस्तुत करती है। यह साबित करती है कि क्रिएटिव कहानी कहने से दर्शकों को फिल्म के रिलीज़ होने के सालों बाद भी सिनेमाघरों में वापस लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने किया दुबई मॉल का दौरा, सुपरस्टार को देखने उमड़ी फैंस की भीड़