• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. laksh lalwani starrer film kill goes pan india with tamil and telugu remakes
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (15:30 IST)

बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाएगी किल, तमिल और तेलुगु में बनेगा फिल्म का रीमेक

laksh lalwani starrer film kill goes pan india with tamil and telugu remakes - laksh lalwani starrer film kill goes pan india with tamil and telugu remakes
Film Kill South Remake : बॉलीवुड एक्टर लक्ष्य की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में राघव जुयाल, तान्या मनिकला, अद्रिजा सिन्हा और अभिषेक चौहान भी नजर आए थे। धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट की फिल्म 'किल' का निर्देशन निखिल भट्ट ने किया था। 
 
फिल्म 'किल' का हॉलीवुड में भी रीमेक बनने जा रहा है। वहीं अब फिल्म ने अपनी सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हॉलीवुड में दिलचस्पी जगाने के बाद, जॉन विक के निर्देशक चैड स्टेल्स्की ने अंतरराष्ट्रीय रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं, अब यह एक्शन-थ्रिलर दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी जगह बना रही है। 
 
लक्ष्य अभिनीत और राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी और तान्या मानिकतला जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी किल ने पूरे भारत में अपनी पहुंच बढ़ा ली है, क्योंकि इसके तमिल और तेलुगु रीमेक पर काम चल रहा है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित इस फिल्म के तेलुगु और तमिल रीमेक का निर्देशन रमेश वर्मा करेंगे और इसका निर्माण ए स्टूडियो के बैनर तले किया जाएगा।
 
निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित, किल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने प्रीमियर के बाद से ही प्रशंसकों की पसंदीदा फिल्म बन गई है, जहां यह पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड: मिडनाइट मैडनेस के लिए उपविजेता बनी, जिसके बाद जुलाई 2024 में रिलीज़ हुई। 
 
फिल्म के अविश्वसनीय रूप से खूनी एक्शन सेट, ट्रेन में सामने आने वाली एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और कलाकारों द्वारा किए गए ज़बरदस्त अभिनय ने आलोचकों और दर्शकों दोनों से ही शानदार समीक्षा प्राप्त की है। जैसे-जैसे फिल्म एक नया मील का पत्थर छू रही है, इसके तमिल और तेलुगु रीमेक दक्षिण भारतीय दर्शकों को चौंका देने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
हंसा देगा आपको पंडित और कुंआरे रमन का चटपटा चुटकुला : सदा सुखी रहो