मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan show bigg boss 18 new promo video game theme and season premier date out
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (10:41 IST)

Bigg Boss 18 में छाएगा टाइम का तांडव, नए प्रोमो के साथ शो की प्रीमियर डेट से उठा पर्दा

salman khan show bigg boss 18 new promo video game theme and season premier date out - salman khan show bigg boss 18 new promo video game theme and season premier date out
Bigg Boss 18 Release Date :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने 'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज करते हुए इसका ऐलान कर दिया है। प्रोमो में सलमान ने शो को लेकर कई सीक्रेट रिवील किए हैं। 
 
प्रोमो में सलमान खान अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी, लेकिन अब खुलेगी एक ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल। देखेगी ये आने वाला कल। होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वंय काल की आंख। ये देखेगी हर साजिश, ये जानेगी हर नीयत, जो कल बिगडेगी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान कहते हैं, इस बार बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर। तो कौन बदलेगा अपनी लिखी किस्मत? देखों अब होगा टाइम का तांडव। मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा।' 
 
इसी के साथ मेकर्स ने शो के प्रीमियर की ऑफिशियल डेट भी रिवील कर दी है। बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स और जियो सिनेमा पर होगा। 
 
'बिग बॉस 18' के घर में शिरकत करने के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें 11 नाम कंफर्म हो चुके हैं। शो में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे जैसे स्टार्स के नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, प्रेम चोपड़ा ने खलनायक बन बनाई इंडस्ट्री में पहचान