आंटी को अपमानजनक समझने वालों को जीनत अमान ने दिया जवाब, बोलीं- किसने कहा ये अपमानजनक शब्द
Zeenat Aman : बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करके पुराने किस्से साझा करती हैं। इसके अलावा वह कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखती हैं। इस बार जीनत ने 'आंटी' शब्द को लेकर अपने विचार रखे हैं।
जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया है जो आंटी शब्द को अपमानजनक समझते हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा है और खुद को आंटी बताया है।
इस तस्वीर में जीनत अमान काफी कूल नजर आ रही है। उनकी स्वेटशर्ट पर 'आंटी' लिखा हुआ है। साथ ही, उन्होंने सनग्लासेज भी लगाए हुए हैं। जीनत अमान ने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है।
जीनत अमान ने पोस्ट में लिखा- किस जीनियस ने तय किया कि 'आंटी' एक अपमानजनक शब्द है? यह निश्चित रूप से मैं नहीं थी। हम उन सर्वव्यापी बूढ़ी महिलाओं के बिना कहां होते जो हमारे जीवन को आरामदायक और सुरक्षित बनाती हैं। भारतीय आंटी हर जगह हैं, और उनका आपसे कोई संबंध होना भी ज़रूरी नहीं है।
उन्होंने लिखा, मैं एक आंटी हूं और मुझे उसपर गर्व है। मेरे जीवन में मेरे पास मेरी स्टेपमदर शामिम आंटी थीं, जो मेरे लिए बड़ा सहारा थीं जब मेरे बच्चे छोटे थे। वो हमारे लिए खाना बनाती थीं, बच्चों को देखती थीं और हर रोज मेरा हालचाल पूछती थीं। जब आप आंटी शब्द को सुनते हैं, तो आप एक चिड़चिड़ी सी महिला के बारे में सोच सकते हैं या फिर आप अपने जिंदगी में बड़ी उम्र की महिलाओं के बारे में सोच सकते हैं।