गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. stree 2 becomes eleventh highest-grossing Indian film of all time
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (13:25 IST)

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ पार, 11वीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बनी

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ पार, 11वीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बनी | stree 2 becomes eleventh highest-grossing Indian film of all time
स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कारनामा कर दिया है जो अब तक बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्म नहीं कर पाई है। इस छोटे बजट की फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई है। 
 
फिल्म ने छठे वीकेंड की समाप्ति पर कुल मिला कर 604.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म बिजनेस इस प्रकार रहा: 
  • पहला सप्ताह: 307.80 करोड़ रुपये 
  • दूसरा सप्ताह: 145.80 करोड़ रुपये
  • तीसरा सप्ताह: 72.83 करोड़ रुपये 
  • चौथा सप्ताह: 37.75 करोड़ रुपये 
  • पांचवां सप्ताह: 25.72 करोड़ रुपये 
  • छठा सप्ताह: 14.32 करोड़ रुपये 
  • कुल: 604.22 करोड़ रुपये
 
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो यह 847 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ भारत की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स की लिस्ट में 11 वें नंबर पर है।
 
फिल्म को पूरे भारत में ऐतिहासिक सफलता मिली। मेट्रो सिटी से लेकर कस्बों तक और मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई। 
 
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित मूवी में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।