• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Videos glamorous unfiltered and unscripted original reality series The Tribe premieres on October 4
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (14:35 IST)

प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज द ट्राइब इस दिन होगी रिलीज, दिखेगी 5 भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स की ग्लैमरस जिंदगी

Prime Videos glamorous unfiltered and unscripted original reality series The Tribe premieres on October 4 - Prime Videos glamorous unfiltered and unscripted original reality series The Tribe premieres on October 4
Prime Video ने अपनी आने वाली अनस्क्रिप्टेड ऑरिजिनल सीरीज 'द ट्राइब' के प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की 9 एपिसोड वाली इस रियलिटी सीरीज में करण जौहर, अपूर्व मेहता, और अनीशा बेग एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं। 
 
द ट्राइब में 5 युवा, ग्लैमरस और एफ्लूएंट कंटेंट क्रिएटर्स - अलान्ना पांडे, अलविया जाफ़री, सृष्टि पोरे, अर्याना गांधी और अल्फिया जाफरी के साथ-साथ डिजिटल इवैन्जलिस्ट इन्वेस्टर, हार्दिक जावेरी के सफर को गहराई से दिखाया गया है। इस रियलिटी ड्रामा का प्रीमियर भारत और दुनिया के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 4 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर हिंदी में होने वाला है, जो अंग्रेज़ी सब-टाइटल के साथ उपलब्ध होगा। 
 
भले ही लोगों को ऐसा लगे कि शोहरत और कामयाबी सिर्फ़ एक पोस्ट के फासले पर है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। 'द ट्राइब' में 5 अमीर भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स की ग्लैमरस ज़िंदगी के पर्दे के पीछे की कहानी दिखाई गई है, जो अपने घर-परिवार को छोड़कर, और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर अपना सोशल मीडिया करियर बनाने के लिए लॉस एंजिल्स पहुँच जाते हैं। आख़िर उनका लक्ष्य क्या है? वे ग्लोबल इनफ्लूएंसर्स की दुनिया में सबसे आगे निकलना चाहते हैं।
 
प्राइम वीडियो में हेड ऑफ़ ऑरिजिनल्स, निखिल मधोक ने कहा, प्राइम वीडियो में हम बिल्कुल नए और बेहद मनोरंजक कंटेंट की पेशकश करने के अपने इरादे पर अटल हैं। हम इस बात से बेहद खुश हैं कि हमें अपनी आने वाली अनस्क्रिप्टेड सीरीज़, द ट्राइब के लिए एक बार फिर से धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम करने का मौका मिला है, जिनका विज़न बिल्कुल हमारी तरह है और वे भी हमारी ही तरह दिलचस्प और मनोरंजक कहानियों को दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं। 
 
उन्होंने आगे कहा, इस रियलिटी ड्रामा में एक नई पीढ़ी के वैश्विक भारतीय युवा को दिखाया गया है, जो दिलेर होने के साथ-साथ आत्मविश्वास से भरे हैं क्योंकि वे असली सोशल मीडिया स्टार्स बनने के लिए कंटेंट तैयार करते हैं। 4 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर इस सीरीज़ का प्रीमियर होगा, जो खास तौर पर भारत और उसके बाहर रहने वाले हमारे युवा दर्शकों को बिंज-वॉच का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है, क्योंकि इससे दूर रह पाना वाकई नामुमकिन होगा।
 
करण जौहर ने कहा, हमेशा की तरह, हमें इस बार भी प्राइम वीडियो के साथ मिलकर ऑरिजिनल रियलिटी सीरीज़, द ट्राइब को अपने दर्शकों तक पहुंचाते हुए बेहद खुशी हो रही है। ये सीरीज़ दर्शकों को रोमांच के बिल्कुल अनोखे सफ़र पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसमें नए ज़माने के ऐसे युवा कंटेंट क्रिएटर्स के एक समूह को दिखाया गया है, जो अपने अरमानों, ख़्वाहिशों और अपनी अनफ़िल्टर्ड शख़्सियत के साथ प्रमुख लीग में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं।
 
अपूर्व मेहता ने कहा, 'द ट्राइब' के लॉन्च के लिए प्राइम वीडियो के साथ जुड़कर हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं, जिसमें 5 युवा महिलाओं के सफर को दिखाया गया है, जो अपने पक्के इरादे के साथ आगे बढ़ रही हैं ताकि वे ग्लोबल इनफ्लूएंसर्स की दुनिया में अपनी राह बनाये लॉस एंजिल्स में। 
ये भी पढ़ें
Oscars 2025 में हुई किरण राव की लापता लेडीज की ऑफिशियल एंट्री, 29 भारतीय फिल्मों के साथ रेस में थी शामिल